अहमदाबाद के अलग अलग विस्तार में स्टेट मोनेट्रिंग सेल कि रेड कहने को तो पूरे गुजरात में दारू बंदी है लेकिन शायद यह सिर्फ पेपर तक ही सीमित है ऐसा माना जा सकता है।क्यों की गुजरात की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली अहमदाबाद सीटी में दारु बंदी की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही है अहमदाबाद दारु बंदी को लेकर स्टेट मोनेट्रंग सेल द्वारा अहमदाबाद के अलग अलग विस्तार में रेड की गई जन्हा खुले आम देशी दारु और इंग्लिश दारु की महफिल सजी हुई थी।स्टेट मोनेट्रिंग सेल द्वारा इस पर कार्यवाही की गई।सोला, ओढव, निकोल, वडाज, चामुंडा नगर, ये अहमदाबाद के वो विस्तार है जहा कल रात स्टेट मोनेट्रिंग सेल द्वारा छपा मारा गया इस छापे मारी में अलग अलग विस्तार से काफी मात्रा में देशी दारु और इंग्लिश दारु जप्त की गई कई लोगो की धरपकड़ भी की गई और कई लोगो को वांटेड भी बताया जा रहा है ।स्टेट मोनेट्रिंग सेल द्वारा अहमदाबाद सीटी में छापे मारी में जप्त किया गया दारु सोला में 29 लीटर देशी शराब के साथ 8 गिरफ्तार निकोल में 73 बोतल के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार वाडज में 479 बोतलों के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार ओढव में 230 लीटर देशी शराब समेत तीन गिरफ्तार चामुंडा नगर में 125 लीटर शराब जब्त की गईअब सवाल ये उठता है कि अहमदाबाद स्थानिक पुलिस क्या कर रही है क्या अहमदाबाद पुलिस को इस बारे में कोई सूचना नहीं थी या सूचना होने के बावजूद भी अहमदाबाद पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करना चाहती थी और अगर सूचना नहीं थी तो अहमदाबाद पुलिस अभी तक क्या कर रही थी ? और अगर सूचना थी तो अहमदाबाद पुलिस ने अभी तक क्यों कोई कार्यवाही नहीं की ?
Views: 36
Read Time:2 Minute, 33 Second