UP MLC Election 2024 SP Candidate: यूपी एमएलसी चुनाव में सपा आसानी से तीन सीट जीत सकती है तो वहीं एनडीए आसानी से 10 सीट जीत सकता है. बीजेपी ने अपने 7 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है.
Samajwadi Party Candidate UP MLC Election 2024: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान परिषद के चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने तीन उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. सपा की इस लिस्ट में पीडीए की झलक दिख रही है. सपा ने एमएलसी चुनाव के लिए आलोक शाक्य, किरण पाल कश्यप और बसपा छोड़कर सपा का दामन थामने वाले गुड्डू जमाली को अपना प्रत्याशी बनाया है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने PDA का नारा दिया था और समाजवादी पार्टी अब इस नारे पर खरी उतरती हुई भी दिखाई दे रही है. इससे पहले सपा ने राज्यसभा में दलित उम्मीदवार भेजा और अब MLC के उम्मीदवारों में पीडीए की झलक दिखी है. सपा के उम्मीदवारों में आलोक शाक्य (पिछड़ा), किरण पाल कश्यप (अति पिछड़ा) और गुड्डू जमाली (अल्पसंख्यक) हैं. अखिलेश ने लोकसभा चुनाव के लिए यह बेहतरीन रणनीति बनाई है लेकिन देखना ये है कि क्या लोकसभा चुनाव में सपा को इसका फायदा मिलेगा या नहीं.
वहीं यूपी में एमएलसी चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने सात उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. बीजेपी ने एमएलसी चुनाव के लिए पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह को भी टिकट दिया है. इसके अलावा बीजेपी के सहयोगी दल रालोद ने भी एक सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का एलान किया है. बीजेपी ने इस चुनाव के लिए विजय बहादुर पाठक, महेंद्र कुमार सिंह, अशोक कटारिया, मोहित बेनीवाल, धर्मेंद्र सिंह, रामतीरथ सिंघल
संतोष सिंह को प्रत्याशी बनाया है.
बता दें कि यूपी एमएलसी चुनाव 13 सदस्यों की सीट पर हो रहा है. जिन सीटों पर यह चुनाव हो रहा उनमें यशवंत सिंह, विजय बहादुर पाठक, विद्यासागर सोनकर, डॉक्टर सरोजनी अग्रवाल, अशोक धवन, अशोक कटारिया, बुक्कल नवाब, निर्मला पासवान, महेंद्र कुमार सिंह, मोहसिन राजा, आशीष पटेल, बहुजन समाज पार्टी के भीमराव अंबेडकर समाजवादी पार्टी के नरेश उत्तम पटेल की सीट थी. इनका कार्यकाल 5 मई को समाप्त समाप्त हो रहा है.