0
0
Read Time:55 Second
बोटाद शहर के ब्रह्म समाज वाडी के पास रहने वाले भावेश भाई मीर नामक युवक ने गले में फसी लगा कर आत्महत्या की है । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भावेशभाई मीर नाम के एक व्यक्ति, जो बोटाद शहर के ब्रह्म समाजनी वाडी के पास रहते थे और खेती और भूमि पट्टे के व्यवसाय से जुड़े थे, ने किसी अज्ञात कारण से गले में फसी लगा कर आत्महत्या कर ली । उन्हें सरकारी सोनावाला अस्पताल भेजा गया, गहरे जुनून की भावना इस घटना को लेकर बोटाद शहर और मालधारी समाज में देखा गया. अब इस घटना की आगे की जांच बोटाद जिला पुलिस ने शुरू कर दी है।